पतंजलि युवा भारत एवं लोक कल्याण सेवा न्यास ने कासिमपुर में नशामुक्ति, योग जागरण व पर्यावरण संवर्धन के लिए जागरूकता अभियान चलाया
मऊ। पतंजलि युवा भारत एवं लोक कल्याण सेवा न्यास के संयुक्त तत्वावधान में सदर तहसील के अंतर्गत कासिमपुर गाँव में नशामुक्ति, योग जागरण एवं पर्यावरण संवर्धन के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। युवा भारत राज्य प्रभारी बृज मोहन के कुशल मार्गदर्शन व कासिमपुर ग्राम प्रभारी नकुल आर्य के नेतृत्व में पूरे गांव में लोगों को नशा से दूर रहने के लिए आवाहन किया गया। साथ ही 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक शुरू होने जा रहे 5 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। ग्रामवासियों को बताया गया की यह शिविर प्रातः 5:30 से 7:30 तक चलेगा इस शिविर में विभिन्न प्रकार के रोगों को ध्यान में रखते हुए युवा भारत जिला प्रभारी व योग प्रशिक्षक राजन वैदिक द्वारा योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान तहसील प्रभारी आकाश चौहान, निलेश, बृजेश, सोनू, आशीष, राहुल, धर्मप्रकाश, पूजा, उग्रसेन, मनोहर, गगन, विनीत व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।