खास-मेहमान

निर्भया सेना सतना के जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ बने विवेक कुमार सिंह

निर्भया सेना की रीवा जिले की जिला संयोजक महिला प्रकोष्ठ श्रीमती शशि सिंह के विशेष आग्रह पर तथा सेना की दूसरी सबसे बड़ी पदाधिकारी सुश्री नसरीन फात्मा राष्ट्रीय संगठन मंत्री / अध्यक्ष अनुशासन समिति , कैप्टन पी पी सिंह, राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय सचिव कैप्टन डीएम सिंह की विशेष संस्तुति पर निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्रा बाबा ने रविवार को विवेक कुमार सिंह को निर्भया सेना के मध्य प्रदेश के सतना जिले का जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ नियुक्त किया है। विवेक सिंह ग्राम /पोस्ट – गाड़ा, रामपुर बघेलान , जिला – सतना के मूल निवासी है।श्री सिंह ने लाईब्रेरी साईन्स में एम. फिल किया है और सम्प्रति वी . आई . टी . एस . कालेज सतना में लाईब्रेरियन के पद पर सेवा प्रदान कर रहे है।

सतीश मिश्र बाबा ने बताया कि श्री सिंह बड़े सजग , जागरूक , शैक्षिक व बौद्धिक युवा है। मैं श्री सिंह को निर्देशित करता हूं कि समर्पित होकर सतना जिले के प्रत्येक गांव व वार्ड में वार्ड प्रभारी का चयन कर , सेना से अधिक से अधिक बौद्धिक , सामाजिक आदर्श युवक / युवतियों का चयन कर सेना को मजबूती प्रदान करें ।
श्री सिंह से सेना से जुड़े पदाधिकारी इनसे इनके मोबाइल — 9752560203 पर कभी भी संपर्क कर सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *