नहाते समय 18 वर्षीय युवक नदी में डूबा तलाश जारी
मऊ। नगर टीसीआई मोड़ स्थित मोहल्ला हरिकेशपुरा का
18 वर्षीय मोहम्मद तल्हा पुत्र अज़ीज़ुल हसन हनुमान घाट स्थित तमसा नदी में नहाने गया और उसी दौरान वह नदी में डूब गया उसके डूबने देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया देखते देखते वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों की खोज में नदी में इधर-उधर तलाश में लग गए लेकिन अभी तक उसका कहीं कुछ अता पता नहीं चला है घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई है। युवक की तलाश जारी है।
सूचना मिलते ही मौके पर नपा चेयरमैन मोहम्मद तय्यब पालकी भी पंहुच गये हैं।

