नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के सभी विद्यालय 4 जनवरी तक बंद : डीएम
मऊ। जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने भयंकर ठंड व कोहरे को देखते हुए जनपद के समस्त सरकारी, प्राथमिक, प्राइवेट हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों को नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक को 4 जनवरी तक के लिए बंद करने का आदेश दिया है। पहले यह आदेश मात्र 01 जनवरी के लिए ही था लेकिन ठंड का तापमान कम ना होने की वजह से जिलाधिकारी ने पुन: छुट्टी के आदेश को 4 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है। साथ ही यह भी आदेश दिया है कि कोई भी सरकारी अन्यथा प्राइवेट विद्यालय अगर स्कूल खोलते हैं तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी के इस आदेश के बाद अभिभावक एवं बच्चों ने काफी राहत की सांस ली है।