नपा में स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के संदर्भ में चित्रकला प्रतियोगिता व कवि सम्मेलन-मुशायरा का आयोजन
मऊ। स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 दिनांक 04 जनवरी को आरम्भ हो रहा है जिसमें हमारा मऊ नगर भी भाग ले रहा है। नगर की आम जनता को स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के बारे में जागरूक करने के लिये नगर पालिका परिषद की तरफ से पालिका सभागार में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता नपा अध्यक्ष मु0 तैय्यब पालकी ने की जिसमें नगर के प्रसिद्ध कवियों तथा शायरों नें साफ-सफाई के विषय पर अपनी-अपनी रचनायें प्रस्तुत कीं। कवियों में मुक्तेशवर, प्रोसार्थ सिंह तथा शायरों में ओसैद अहमद ओसैद, शहाब नोमानी, शाहिद गौहर, शाह खालिद, ताबिश रेहान, इम्तेयाज़ साकिब आदि तथा विश्व प्रसिद्ध शायर रहमतुल्लाह अचानक ने अपनी रचनाओं से मऊ शहर को साफ-सुथरा रखने के लिये लोगों को प्रेरित किया। पालिका अध्यक्ष मु0 तैय्यब पालकी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा नगर स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में भाग ले रहा है जिसके अन्तर्गत नगर में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिये पालिका के अधिकारी व कर्मचारी दिन रात लगे रहते हैं, इस अभियान को सफल बनाने के लिये नगर की जनता से अनुरोध किया कि आप सभी लोग स्वच्छता अभियान से जुड़े, गीला व सूखा कचड़ा अलग अलग नीले व हरे डस्टबीन में रखें, जिस प्रकार आप अपने घरों को स्वच्छ रखते हैं उसी प्रकार मऊ शहर की गलियों, सड़कों को भी साफ-सुथरा रखने के लिये हमारा साथ दें ताकि हमारा नगर मऊ स्वच्छ नगर के श्रेणी में उच्चतम स्थान बना सके। इस अवसर पर पालिका के अधिशासी अधिकरी ने लोगों को स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के सम्बन्ध विस्तृत जानकारियों से अवगत कराया। चित्रकला (पोस्टर पेन्टिंग) प्रतियोगिता में राष्ट्रीय ललितकला प्रशिक्षण, विकास परिषद, मऊ के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और स्वच्छता के विषय पर अपनी-अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के अवसर पर अध्यक्ष महोदय एवं वार्ड सभासद भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु0 गोल्डी वर्मा, द्वितीय स्थान पर सावित्री प्रदीप तथा तृतीय स्थाना अभिमन्यु भारती को प्राप्त हुआ जिसे पालिका के अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने मेडल, प्रशस्ति-पत्र तथा ट्राफी दे कर सम्मानित किया।