अपना जिला

डीजल पेट्रोल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ सुभासपा का रसड़ा में प्रदर्शन

बिल्थरारोड / बलिया। भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों एवं डीजल पेट्रोल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आेमप्रकाश राजभर एवं भागीदार मोर्चा के आह्वान पर रसड़ा के कई गांवों में पार्टी नेता जावेद अंसारी के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया।
सुहेलदव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के आह्वान पर रसड़ा क्षेत्र के कई ग्राम सभाओं में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा हो रही वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी की। उन्होंने सरकार से मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग की। धरना सभा को संबोधित करते हुए जावेद अंसारी जाम ने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के चलते जनविरोधी फैसले ले रही है। जिसके कारण आम जनता का जीवन दुष्कर हो गया है। कानपुर के राजकीय बाल सुरक्षा गृह की घटना ने सरकार के बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ नारे की कलई खोल दी है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से अविलम्ब डीजल व पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग की तथा 10 सूत्रीय ज्ञापन इमेल के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल के नाम प्रेषित किया।
इस अवसर पर जनता क्रांति पार्टी के जंग बहादुर चौहान, राष्ट्र उदय पार्टी के रामनिवास पाल, अवधेश राजभर, राजेश राजभर, बृजेश गोंड, अशोक कन्नौजिया, गिरीश राजभर, राम बरत राजभर, गणेश राजभर, ज्ञानचंद्र राजभर, सूखन राजभर, मोती चन्द्र कन्नौजिया, रमाकांत राजभर, दीपक भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *