डिंपल को भाजपा का टिकट मिलने पर यशवंत ने खिलाई मिठाई
लखनऊ। नगर पालिका परिषद मऊनाथ भंजन से भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष पद का टिकट संजीव जायसवाल डिम्पल को मिलते ही लखनऊ में मौजूद संजीव जायसवाल को भाजपा नेता व पूर्व मंत्री यशवंत सिंह, ठेकेदार संजय सिंह जुगनू आदि ने मिठाई खिलाकर स्वागत किया व बधाई दिया। इस अवसर पर कई लोग मौजूद रहे। उधर टिकट फाइनल होते ही संजीव जायसवाल को बधाई देने बालों का फोन पर तांता लगा हुआ है।
So Nice
How did I earn 11000 bitcoins in 55 days: http://11000bitcoin.xyz/wppage/how-to-earn-11000-bitcoins-in-55-days/