जैश किसान इण्टर कालेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
बनगाँवा/घोसी। क्षेत्र के जैश किसान इण्टर कालेज के प्रांगण में आठवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता पंजीकरण हेतु जागरूकता व शपथग्रहण कार्यक्रम का आयोजन प्रबन्धिका अशरफुननिशा की अध्यक्षता में गुरुवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.डी.एम.घोसी टी.पी.वर्मा ने शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया कि चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 में हुई थी परन्तु राष्ट्रीय मतदाता दिवस हम 25 जनवरी 2011 से मनाते हैं। कहा कि जिन युवक व युवतियों की उम्र 18 वर्ष हो चुकी या 01 जनवरी 2018 को हो रही है वो अपना नाम मतदाता सूची में फार्म -6 द्वारा दर्ज कराकर सरकार के चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं और यह भी बताया कि आयोग ने ऐसी भी व्यवस्था की है जिसके अन्तर्गत 17 वर्ष के युवक-युवतियों से भी आवेदन करवाया जायेगा और जैसे ही अगले वर्ष एक जनवरी को उनकी उम्र 18 वर्ष की होगी उनका नाम भी मतदाता सूची में शामिल कर लिया जायेगा।ऐसे लोगों को प्रतिक्षारत मतदाता कहा जाता है। अन्त में बच्चों सहित, उपस्थित सभी लोगों ने शपथ ग्रहण की।प्रधानाचार्य परमानन्द यादव ने सभी आगुन्तकों का आभार जताया। इस अवसर पर तहसीलदार घोसी श्री प्रकाश गुप्त ,प्रबन्धक प्रतिनिधि नुरूल इस्लाम, रामलखन यादव, जकाउल्लाह, पूनम सिंह, योगेंद्र, संतोष सिंह, बृजेश, कतवारू, जय प्रकाश, मु.वैश,बलिराज तथा अवधनारायण आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन मुशीर अहमद ने किया।