जींस कार्नर में मेन्स वियर के आकर्षक रेंज
मऊ। नगर के सिंधी कॉलोनी बाजार में जींस, पैंट, शर्ट, टीशर्ट व लोवर का शोरूम जींस कार्नर का उद्घाटन सोमवार की शाप के मालिक फकरूज्जमा अहमद के हाथों फीता काटकर हुआ।
इस अवसर पर सपा नेता अल्ताफ अंसारी, डीसीएसके महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष अश्वनी सिंह कल्लू, पूर्व महामंत्री अनुज कुमार सिंह सहित भारी संख्या में लोगों ने शिरकत किया।
इस अवसर पर मोहम्मद दाऊद ने बताया कि एक छत के नीचे पुरुषों के पैंट, शर्ट, जींस, टी-शर्ट व लोअर आकर्षक रंगो डिजाईन व उच्च क्वालिटी के कपड़ों में उपलब्ध है। उन्होंने लोगों से कहा कि एक बार शोरूम पर अवश्य पधारे। उन्होनें सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।