जय माता दी के जयकारों से गूंजा मऊ, सैकड़ों माँ दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित
मऊ। जनपद में सैकड़ों स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां अम्बे का दर्शन कर अपने को कृतार्थ कर रहे हैं। सुबह से लेकर देर रात तक मां के भक्त मन्दिरों व मां के अनुपम सजे पंडालों में भजन कीर्तन व मां का पूजन अर्चन कर रहे हैं। नगर में बिजली के आधुनिक साज सज्जा से पंडालों को सजाया गया है। बुधवार की देर रात तक मां के भक्त नगर क्षेत्र के सहादतपुरा, हिन्दी भवन, बाल निकेतन मोड़, डाकघर के सामने, गोला बाजार, चौक, मिर्जाहादीपुरा, मुन्शीपुरा, भीटी, गालिबपुर इत्यादि स्थानों पर मां का दर्शन पूजन किया। मां अम्बे के पण्डालों, मन्दिरों में व घरों में हवन पूजन किया गया। वहीं शतचण्डी भगवती पाठ की पूर्णाहुति पूरे विधि विधान से किया गया। रतनपुरा संवाददाता के अनुसार दुर्गा पूजा पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ रही। रतनपुरा बाजार सहित क्षेत्र में कई स्थानों पर मां दुर्गा प्रतिमाओं को पंडालों में सजाया गया है। पुलिस की चाक-चौबन्द व्यवस्था के तहत सारी जगहों पर पुलिस एवं होमगार्ड के जवान मुस्तैद रहे। उधर मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र सहित कस्बे में दशहरा के पावन पर्व पर मां दुर्गा की प्रतिमाए स्थापित की गई है। कस्बे के राजगद्दी के मैदान व विजय चौक पर रामलीला का आयोजन किया गया है। जिसको देखने के लिये हजारो भक्त रात्रि में आते है।