चोरी करते समय दो पेटी जरी के साथ दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ। थाना कोतवाली में दिनांक 21/09/2017 को पुलिस कम्युनिटिंग के तहत वादी लियाकत अली पुत्र हाजी नुरूल हसन निवासी छित्तनपुरा थाना कोतवाली तथा आस पास के लोगो द्वारा चोरी करते हुए गोदाम वादी मुहल्ला छित्तनपुरा में मोहम्मद मंजर पुत्र इकबाल अहमद, अमीर हमजा पुत्र सुहैल अहमद निवासीगण रघुनाथपुरा थाना कोतवाली मऊ के कब्जे से चोरी के दो पेटी जरी के साथ पकड़कर थाना स्थानीय पर सुपुर्द किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 578/17 धारा 457, 380, 411 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।