चकमेंहदी में कुश्ती में पहलवानों ने दांव आजमाए
मऊ। नगर के चकमेंहदी (मंगलझोर) में छठ के अवसर पर पहली बार वृहस्पतिवार को विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तैय्यब पालकी नें फीता कर शुभारम्भ किया।
कुश्ती में समरजीत बलिया व अजीत करमपुर के बीच कुश्ती चली जिसमें कुश्ती बराबर पर हुयी।
इसके बाद अजीत रामपुर टड़वा व कल्लू भड़सर के बीच 5 मिनट कुश्ती चली जिसमें कल्लू भड़सर ढाक दाव मारकर अजीत को चित कर दिया।
तृतीय कुश्ती अमित करमपुर व सुजीत सरवां के बीच कुश्ती चली लेकिन बराबर पर छुटी, चौथा मैच मनोहर सरवां व अरविन्द करमपुर ने सरवां के मनोहर पहलवान को पटखनी दे दी। पांचवा मैच
संजय परसिया बलिया व कमला भलया ने संजय को दो मिनट में आसमान दिखा दिया। छठवां कुश्ती में नीरज भलया व अमन करमपुर गाजीपुर नें नीरज को पटखनी दे दी। इसके अलावा अनिल भलया व विशाल करमपुर नें भलया के अनिल को बकुड़ी दाव मारकर चित कर दिया, प्रमोद उस्मानपुर व जयदीप करमपुर, प्रमोद उस्मानपुर नें जयदीप को दो मिनट के अन्दर बकुड़ी दावं मारकर चित कर दिया, दीपक भलया व राकेश करमपुर, दीपक भलया नें राकेश करमपुर को पटखनी दे दी।
दशवें राउण्ड में शिवचन्द गाजीपुर व सरमेन्दर भलया के बीच कुश्ती चली जो कि बराबर पर रही।
दंगल समिति के अध्यक्ष कमलेश यादव, गौतम यादव, उपाध्यक्ष निरज पाल, कोषाध्यक्ष, हरिकेश यादव एवं दंगल के आयोजक विनय कुमार पाल, अर्जुन यादव एवं सम्मानित पहलवान इन्द्रपाल सिंह पूर्व केशरी उ0प्र0 तेजबहादुर सिंह, शंकर पहलवान, मंगला सिंह, रामशीष यादव, इन्दल यादव कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष, ओमेन्द्र सिंह हॉकी कोच, घुरहू पहलवान, बैजनाथ यादव पूर्व प्रधान, आनन्द पहलवान, भोला यादव, मंगरू यादव, उषा भारती, सूर्यभान यादव, मरछू पाल, परशुराम यादव, किशोर पाल, रामअवतार सिंह कुश्ती संघ के संयोजक, सरजू पाल चन्द्रजीत यादव पत्रकार आदि लोग उपस्थित रहे। एवं संचालन बंशराज यादव पहलवान बलिया ने किया व दंगल के रेफरी मैनेजर यादव एवं नारायन पहलवान रहे।