क्या आपने सुनी इसी नन्हे फैन की दिल की पुकार
क्रिकेट फैन्स तो आपने बहुत देखे होंगे. लेकिन जिस क्रिकेट फैन की बात हम यहां कर रह हैं. उसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. और हो भी क्यों ना आखिरकार खेलने कूदने की उम्र में जब एक मासूम अपने देश के हार-जीत को अपनी जज्बातों से लगा ले तो उसकी चर्चा लाजमी है. जी हां हम बात कर रहे हैं. इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे है. करीब साढ़े तीन मिनट के एक वीडियो की जिसमें आदि नाम का एक नन्हा बच्चा फूट-फूट कर रोता दिखाई दे रहा है. ये वीडियो चैंपियन्स ट्राफी के फाइनल मैच का है. जब भारतीय टीम लगातार अपने विकेट खो रही थी. इसी दौरान हार्दिक और रविंद्र जड़ेजा के बीच हुई ताल-मेल की कमी की वजह से हार्दिक रन आउट हो जाते हैं. पांड्या के आउट होने के बाद बच्चा इतना दुखी होता है कि वो की जोर-जोर से रोने लगता है. इस दौरान वो काफी गुस्से में है और मां से कहता है कि उसकी टीम हार रही है। मां बच्चे को पहले तो चुप कराती हैं और फिर चुपके से उसका वीडिया बना लेती है.मां उसे समझाती है आउट हो गया तो क्या हुआ रो क्यों रहे हो। चुप हो जाओ और उसके छोटे भाई को कहती है आदि को पानी दो। कोई आदि को पानी पिलाओ। सोशल मीडिया में इस नन्हें फैन का वीडियो छाया हुआ है. सब यह देखकर हैरान है कि कैसे इतना छोटा सा बच्चा भारत की हार पर दुखी होकर रो रहा है.