चर्चा में

मऊ के मास्टर श्याम पूरे देश में बिखेर रहे हैं अपनी आवाज का जादू

अगर हौसला हो बुलंद तो हर मुश्किल राह आसान हो जाती है…
Life Ok की चर्चित सीरियल चंद्रकांता (प्रेम या पहेली) में अपनी आवाज का जादू बिखेर मास्टर श्याम ने ना सिर्फ संगीत की दुनिया में एक अलग पहचान बनाई बल्कि ये साबित कर दिया कि अगर इंसान के अंदर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो मुश्किल से मुश्किल काम को आसान बना सकता है. मऊ जिलाअंतर्गत एक छोटे से गांव मर्यादपुर के रहने वाले मास्टर श्याम साल 2001 में Etv UP के चर्चित म्युजिकल शो फोक जलवा में बतौर पार्टिशिपेंट विनर रहे.संगीत साधना में जीवन तपाने वाले मास्टर श्याम ने लखनऊ के भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय से परास्नातक किया.आपने भोजपुरी अवधी सूफी समेत संगीत की कई विधाओं पर महारत हासिल किया है.प्रतिस्पर्धा के इस दौर में संघर्ष को जीवन मानने वाले मास्टर श्याम ना कभी रुके ना थके लगातार लक्ष्य की तरफ बढ़ते रहे.हाल में दुनियाभर में मशहूर सिंगर जावेद अली के साथ मास्टर श्याम ने संगीत की बारीकियां शेयर कीं.
HARI NARAYAN RAJBGHAR APNAMAU
घोसी के सांसद हरिनरायन राजभर ने बताया कि संगीत के क्षेत्र में मऊके लाल मास्टर श्याम एक नई इबारत लिखेंगे और जब भी संगीत के क्षेत्र में इतिहास लिखा जाएगा मऊ का नाम मास्टर श्याम से जोड़ा जाएगा।
DARA SINGH CHAUHAN APNAMAU 

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और मधुबन से विधायक दारा सिंह चौहान ने बताया कि मेरे लिए गर्व की बात है कि मास्टर श्याम जिस गांव के निवासी हैं वह गांव मेरे विधानसभा क्षेत्र में आता है.उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.बीजेपी नेता शिव प्रकाश उपाध्याय बताते हैं कि बचपन से श्याम की रुचि संगीत में थी। संगीत के क्षेत्र में अथक प्रयास और कड़ी मेहनत की वजह से श्याम आज माया नगरी का हिस्सा बन रहे हैं. मास्टर श्याम के गांव मर्याद पुर निवासी जवाहिर बताते हैं कि जब श्याम छोटा था तो गांव की मंडली में गाना गाता था.उसके अंदर संगीत को पाने की एक ललक थी.लोग चौपाल में श्याम के गाने सुनना पसंद करते थे.

पेश है मास्टर के कुछ नगमें…

प्रेम मोल वो ही बिके जो जाने प्रेम का भाव….प्रेम है वो संजीवनी भये जो मन के भाव
समय बड़ा बहुरुपिया….आए और जाए रे….रूप बदल के आए कोई जान ना पाए रे…. 
समय बड़ा बहुरुपिया आए और जाए रे…चंदा हर्ष की प्रेम कथा दोहराए रे…. 
मन मस्त मलंगा जोगी बनकर गाए रे….

गांव के ही देवेंदर बताते हैं कि श्याम बचपन से होनहार था लोगों के बीच स्नेह बटोरना उसकी आदत में थी.आज पूरे इलाके में खुशी का माहौल है.लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो सुधीर मिश्र बताते हैं कि श्याम को बचपन से जानता हूं श्याम की रुची संगीत में थी और उसने मुकाम हासिल करने के लिए बहुत संघर्ष किया.एक कड़ी मेहनत के बाद श्याम को ये मुकाम मिला है हमें गर्व है श्याम पर.बीजेपी नेता अमृत आनंद राय बताते हैं कि श्याम जब लखनऊ विश्वविद्यालय आया था तो हम लोगों के बीच बहुत चहेता रहा उसकी से हम लोग बहुत प्रभावित हुए आज माया नगरी में है और लगातार संगीत के क्षेत्र में उंचाइयां छू रहा है हमे मऊ के इस लाल पर नाज है। ऑल इंडिया जर्नलिस्ट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पी कुमार बताते हैं मास्टर श्याम का जीवन संघर्षो से भरा रहा। मुश्किल हालात में श्याम ने कडी मेहनत की। सालों की मेहनत के बाद कामयाबी मिलना बेहद खुशी की बात है यही नहीं आने वाले समय में यूपी का नाम विश्व फलख पर लाने के लिए श्याम लगातार तत्पर हैं। मास्टर श्याम ने कई फिल्मों और सीरियल में अपना आवाज दिया है हाल में रिलीज होने वाले फिल्म अयोध्या और सोनी चैनल पर जल्द प्रसारित होने वाले महा एपीसोड सीरियल गणेशा में भी मऊ के लाल की आवाज गूंजेगी इसके अलावा कई फिल्मे आ रही हैं.मऊ से लखनऊ फिर दिल्ली और अब माया नगरी मुंबई में परचम लहराने वाले यूपी के लाल मास्टर श्याम पर हमे गर्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *