कुछ अलग ! एवीवीपी का सेल्फी विद परिंदा अभियान
■ सेवा का अनूठा तरीका: छत पर परिंदो में भर रहे पानी, ले रहे सेल्फी
मऊ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रांत द्वारा एसएफएस के तहत सेल्फी विद परिंदा अभियान शुरू किया गया है। जिसमें एसएफएस के प्रांत सह-प्रमुख आदित्य गाँधी ने बताया कि लाकॅडाउन की पालना करते हुए अपने-इपने घरों की छत पर बेजुबान पंछियों की रक्षा के लिए गोरक्ष प्रांत में यह अभियान चलाया गया है।
एसएफएस के प्रांत सह-प्रमुख आदित्य गाँधी ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से स्वयं एवं देश की सुरक्षा के लिए घरों में रहने के लिए पोस्टर के माध्यम से भी अपील कर रहे है और साथ में यह भी अनुरोध कर रहे है कि सभी अपने घर की छतों पर बेजुबान पंछियो के लिए पानी दाना आदि की व्यवस्था करें। उन्होंने बताया की संगठन ने इसे सेल्फी विद परिंदा अभियान का नाम दिया है।
एसएफएस प्रांत सह-प्रमुख आदित्य गाँधी ने बताया कि लाकडाउन व गर्मी के चलते पक्षियों को भूख व प्यास से बिलखना न पड़े इसी उद्देश्य से यह अभियान प्रारम्भ किया गया है।

