कादर खान आज कल कनाडा में क्यों हैं !
अपनी एक्टिंग से पूरे देश का दिल जीतने वाले कादर खान लंबे समय से बीमार हैं. और वो इन दिनों इलाज के लिए कनाडा में है. जहां उनके बेटे उनकी देखभाल कर रहे हैं. घुटनों में दर्द के कारण उनका ज्यादातर समय व्हीलचेयर पर बीतता है. हम आपको ये भी बता दें कि घुटनों के गलत ऑपेरशन के कारण उनकी तकलीफ और बढ़ गई थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए कनाडा ले जाया गया है.
कादर खान ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है और अलग अलग कैरेक्टरों की भूमिका निभाई है. लोगों को हंसाने के साथ साथ कादर खान ने विलने का रोल भी निभाया है. कादर खान की पहली फिल्म दाग थी. जो 1973 में रिलीज हुई थी. उन्होंने बॉलीवुड में करीब 300 से ज्यादा फिल्मों में अभियन किया है. चौकाने वाली बात ये है कि एक्टिंग के अलावा कादर खान ने लगभग 250 फिल्मों के लिए डायलॉग भी लिखे हैं.
आपको ये जानकार हैरानी होगी कि बॉलीवुड में काम करने से पहले कादर खान मुंबई के एम.एच साबू सिद्दिक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाते थे. पिछले दिनों कई बार इस तरह की अफवाह भी आई कि कादर खान का देहांत हो गया है लेकिन बाद में यह खबर झूठी निकली. फिलहाल वो कनाडा में हैं. और खबर ये है कि कादर खान ने कनाडा की सिटीजनशिप ले चुके हैं. जबकि कादर खान का जन्म काबुल में हुआ था. लेकिन कादर खान का सबसे ज्यादा समय हिंदुस्तान में ही बीता