ओम गैस एजेंसी के संचालक ने पीएम व सीएम राहत कोष में दिया 51-51हजार का दान
■ 250 जरूरतमंद लोगों को भी वितरित किया राशन सामग्री
बिल्थरारोड/बलिया। स्थानीय ओंम गैस एजेंसी के संचालक ओम प्रकाश सर्राफ ने कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष व मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने निजी फंड से 51-51 हजार रूपया एचडीएफसी बैंक के माध्यम से भेजा है। इसके अलावा उन्होंने बुधवार को अपने एजेंसी पर से 250 गरीब असहाय लोगो को राशन सामग्री जिसमे चावल ,आटा ,दाल,तेल,मसाला, साबुन व दैनिक उपयोगी के जरूरी सामान शामिल था, वितरित किया।
कोरोना महामारी में प्रधानमंत्री के द्वारा इस कठिन समय में पीड़ितों व अर्थिक रूप से कमजोरों की सहायता करने के आह्वान के बाद देश भर से लोगों का आगे आना जारी है। इसी क्रम में ओम गैस एजेंसी के संचालक ओमप्रकाश सर्राफ ने भी आगे बढ़ कर जहां प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सहायता कोष में क्रमशः 51-51 हजार रुपये जमा कराया वहीं ढाई सौ जरूरतमंद लोगों के बीच राशन सामग्री का भी वितरण किया। उन्होंने इसी के साथ सरकार के निर्देशों का पूर्णतः पालन करते हुए लोगों को अपने घर में रह कर लाक डाउन का पालन करने की अपील की। राशन वितरण के मौके पर उनके अलावा दीपक, किशन, आदिल आदि मौजूद रहे ।

