एपीएस के छात्राओं ने किया रामलीला का मंचन
मऊ। शहर के अमृत पब्लिक स्कूल सहादपुरा में दशहरा अवकाश के पूर्व बुधवार को बच्चों को भगवान राम के चरित्र से परिचित कराने के लिए राम रामलीला का मंचन किया गया । बच्चों ने रामलीला के विभिन्न पात्रों के चरित्र को बड़ी ही निपुणता से निभाया तथा बच्चों द्वारा मंचित की गयी रामलीला अत्यन्त ही आकर्षक थी । इस अवसर पर बच्चों को नवरात्रि और दशहरा के बारे में संभाषण द्वारा जानकारी भी दी गई । दशहरा मनाने के पीछे वैज्ञानिक कारणों को भी बताया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सीपी सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह समय गर्मी और शरद के संक्रमण का काल है। इस समय विभिन्न बीमारियों के होने की अत्यधिक सम्भावना रहती है। नवरात्रि की शुद्धता , सफाई और व्रत से हम अपने आप को इन बिमारियों से बचा सकते है।बच्चां को राम के चरित्र से प्रेरणा लेते हुए राम जैसा आज्ञाकारी तथा समाज में व्याप्त बुराइयों का विरोध करने वाला बनना चाहिए, ऐसी सीख दी गई। अन्त में प्रधानाचार्य ने दशहरा तथा मुहर्ररम की बधाई देते हुए अवकाश की घोषणा की। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।