एनबीएआईएम के वैज्ञानिक 07 को सहरोज में देगें किसानों को कृषि सम्बन्धित जानकारी
मऊ। जनपद के सहरोज गांव के पंचायत भवन में 07 अक्टूबर 2017 को प्रातः10 बजे से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत ब्यूरो में संचालित परियोजना द्वारा आयोजित एक कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है जिसमें 100 किसानों की सहभागिता अपेक्षित है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव एवं आसपास के उन्नतशील किसानों में कृषि में बढ़ती लागत और कृषि पारिस्थितिकी में रसायनों के अधिकाधिक उपयोग से होने वाले नुकसान के विषय में सचेत करना है। साथ ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य वर्तमान में उपलब्ध सूक्ष्मजीव आधारित कृषि पद्धतियों को अपनाने एवं कृषि अपशिस्टों को बायोकम्पोस्ट में परिवर्तित करके इसे आजीविका का साधन तैयार करने पर भी केंद्रित है जिससे उन्नतशील किसान अपनी फसलों एवं मिट्टी के स्वास्थ्य के साथ साथ स्वयं के स्वास्थ्य और पर्यावरण पर कृत्रिम रसायनों के बढ़ते दुष्प्रभाओं के प्रति सजग हो सकें. इस कार्यक्रम में तकनीकी प्रशिक्षण हेतु किसानों को तकनीकी पुस्तिका और ट्रेनिंग किट के साथ ही साथ विभिन्न प्रकार के सूक्ष्मजीव अनुकल्प निशुल्क रूप से वितरित किये जायेंगे। साथ ही उद्यमिता हेतु बायोकम्पोस्ट उत्पादन करने में इच्छुक एवं तत्पर किसान समूहों में बायोकन्वर्शन किट का भी वितरण किया जाना है जिससे गांव के किसान इन पद्धतियों को तत्परता के साथ आने वाली रबी की फसल में सफलतापूर्वक उपयोग करके योजना का अधिकाधिक लाभ ले सकें।