एक वांछित व एक वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ। थाना कोतवाली में दिनांक 20/12/2017 को उ0नि0 अब्दुल कादीर खां मय हमराहियान देखभाल क्षेत्र के दौरान मु0अ0सं0 727/17 धारा 324 भादवि में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त अंसार अहमद पुत्र नेसार अहमद निवासी कोठ थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया ।
उधर थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा वारन्टी अभियुक्त गीरजा राय पुत्र मोती राय निवासी सीयरही थाना दोहरीघाट जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।