इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का विषय “मनोवैज्ञानिक प्राथमिक चिकित्सा” है : शिवकुमार
मऊ। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद गोहना, मऊ के प्रांगण में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिवकुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पूरे विश्व में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर जागरूकता पैदा करने के लिए प्रतिवर्ष 10 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का विषय “मनोवैज्ञानिक प्राथमिक चिकित्सा” हैं। इसके अनुसार मनोवैज्ञानिक प्राथमिक चिकित्सा में सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक दोनों सहयोगों को शामिल किया गया है। जैसे कि सामान्य स्वास्थ्य देखभाल कभी भी अकेले शारीरिक प्राथमिक उपचार के नहीं होती है। वैसे ही मानसिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली अकेले मनोवैज्ञानिक प्राथमिक उपचार के नहीं होती है। निस्संदेह, मनोवैज्ञानिक प्राथमिक चिकित्सा के क्षेत्र में निवेश लंबी अवधि के प्रयास का हिस्सा है, जो कि यह सुनिश्चित करता है, कि संकट के कारण कोई भी गंभीर समस्या से पीड़ित व्यक्ति बुनियादी सहयोग प्राप्त करने में सक्षम होगा तथा जिन लोगों को मनोवैज्ञानिक प्राथमिक चिकित्सा से ज़्यादा सेवाओं की आवश्यकता होगी,उन्हें अतिरिक्त उन्नत सहयोग स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य एवं सामाजिक सेवाओं से प्राप्त होगा।
मानसिक स्वास्थ्य विकार विश्व भर में होने वाली सामान्य बीमारियों में से एक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, मानसिक विकारों से पीड़ित व्यक्तियों की अनुमानित संख्या 450 मिलियन हैं। भारत में लगभग 1.5 मिलियन व्यक्ति, जिनमें बच्चे एवं किशोर भी शामिल है, गंभीर मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से प्रभावित हैं। साथ ही साथ अभी बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही निशुल्क विधिक सहायता तथा मध्यस्थता एवं सुलह समझौता केंद्र तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम का संचालन अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ के अजय प्रताप सिंह ने किया साथ ही साथ यह बताया सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीम जो मानसिक रोग से पीड़ित लोगों के लिए है तथा उपस्थित लोगों से यह भी निवेदन किया कि उक्त स्कीमों से मानसिक रोगों से पीड़ित व्यक्तियों तथा अन्य लोगों को जागरूक करें।
इस विधिक साक्षरता शिविर के अवसर पर
इस विधिक साक्षरता शिविर में रामकुमार यादव एचईओ, सर्वेश सिंह बीपीएम, डॉक्टर राम नारायण, मंजू मौर्य बीसीपीएम, डॉक्टर अजहर, डॉक्टर आफरीन, डॉक्टर समीम, डॉक्टर संतोष तथा सुपरवाइजर तथा अन्य सर्वसाधारण लोग उपस्थित रहे,