चर्चा में

इलाहाबाद में बदमाशों ने डाक्टर से मांगी तीन करोड़ की रंगदारी

इलाहाबाद। कर्नलगंज थाना क्षेत्र में कचहरी रोड पर स्थित गंगा मेमोरियल हास्पिटल के डाक्टर ओपी गुप्ता के बेटे मनीष प्रकाश को मोबाइल फोन से तीन करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। मनीष गुड़गांव में रहते हैं। मनीष को धमकी दी गई है कि अगर रुपये न मिले तो पिता डा. ओपी गुप्ता और मां को मार दिया जाएगा। डा. गुप्ता ने कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। डा. गुप्ता का आरोप है कि आरोपियों से उनका करोड़ों की जमीन का विवाद चल रहा है।
कचहरी रोड पर डा. ओपी गुप्ता का गंगा मेमोरियल हास्पिटल है। उनके बेटे डा. मनीष प्रकाश गुड़गांव स्थित एक हास्पिटल में कार्यरत हैं। तीन दिन पहले मनीष के मोबाइल पर कॉल आई कि तीन करोड़ रुपये दे दो नहीं तो पिता डा. ओपी गुप्ता और मां को मार दिया जाएगा। मनीष के मोबाइल पर एक बार नहीं पांच बार दो नंबरों से कॉल आए। इसके बाद डा. ओपी गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी। कर्नलगंज थाने में उनकी तहरीर पर विवेक भंडारी और कलीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
एफआईआर के मुताबिक डा. गुप्ता का तेज बहादुर सप्रू रोड पर करोड़ों की जमीन को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। मामले में डा. गुप्ता ने पहले भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें कुछ लोग गिरफ्तार भी हुए थे। इसी मामले में उन पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। वे धमकी दे रहे हैं कि मुकदमा भी वापस करो और तीन करोड़ रुपये भी दो नहीं तो जान से मार देंगे। प्रभारी इंस्पेक्टर कर्नलगंज संतोष शर्मा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया है। जिनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है, उनके बारे में जानकारी इकट्ठी की जा रही है। इस मामले में क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *