आईएमए : डॉ. पीएल गुप्ता अध्यक्ष, अशोक वर्मा सचिव बने
मऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, मऊ का वार्षिक चुनाव वर्ष 2017-18 का बुधवार को संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से संरक्षक डॉ. जूड को चुना गया। नयी कार्यकारिणी में डॉ. पीएल गुप्ता अध्यक्ष, डॉ. अशोक वर्मा सचिव, डॉ. पवन गुप्ता व डॉ. प्रतिमा सिंह उपाध्यक्ष, ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ. रोहित राय, कोषाध्यक्ष डॉ. एके रंजन, क्लीनिकल सेक्रेटरी डॉ. एके सिंह व सेंट्रल रिप्रेजेंटेशन डॉ. डीएन राय डॉ. आरआर चौहान व डॉ. डीएन राय, स्टेट रिप्रेजेंटेशन डॉ. जेड आई उस्मानी, डॉ. डब्ल्यू जमाली, डॉ. एच एन सिंह व डॉ. आरके अग्रवाल चुने गए।
इस अवसर पर समस्त चिकित्सक मौजूद रहे।