चर्चा में

अवैध कट्टा सहित फोटो खींच वायरल करना पड़ा महंगा, एक को जेल, एक फरार

मऊ। युवा जोश में जब होश खो जाता है तो कुछ ना कुछ कुछ ना कुछ अनहोनी कर ही जाता है। जब मन में फितूर की बातें पैठ बनाने लगे तो उसे मन ही मन जमींदोज करना ही मुनासिब होता है। अवैध असलहों के साथ दो युवकों को जब कुछ ना सूझा तो वे बकायदे असलहा लहराते हुए, फोटो खिंचवाई, साथ ही साथ उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। फिर क्या था फोटो वायरल होते-होते पुलिस के मोबाइल तक जा पंहुचा। फोटो देखते ही पुलिस के आला अफसरों ने कोई मौका गंवाना उचित नहीं समझा। और ऐसा जाल बिछाया की अवैध असलहों के साथ एक अभियुक्त पकड़ में आ गया लेकिन दूसरे अभियुक्त की तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशन में थानाध्यक्ष सरायलखंसी मय हमराहियान द्वारा दिनांक 24.01.18 को थाना सरायलखंसी क्षेत्रार्न्तगत अवैध तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने वाले इस अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र मनई निवासी काझा खुर्द थाना सरायलखंसी मऊ को काझा खुर्द मोड़ से गिरफ्तार करने में सफलता पायी। पूछताछ में उक्त अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वे अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल था। शौकिया तौर पर फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मुअ0सं0 19/18 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस दूसरे अभियुक्त रामकुमार की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। सबसे बड़ी चौंकाने बाली बात यह है कि इन दोनों अभियुक्तों के पास तीन देशी असलहा है। दोनों अभियुक्त अपने अपने हाथ में तीन असलहा लिए हैं। और उनके द्वारा खिंचा गया फोटो सेल्फी नहीं है। आखिर वह तीसरा व्यक्ति कौन है जो इस तस्वीर को कैमरे में कैद कर रहा है। उस व्यक्ति पर कानून की कोई धारा बनती है या नहीं यह तो पुलिस जाने। उस शख्स की तलाश अगर पुलिस ने किया तो कानून की गिरफ्त से वह बच नहीं सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *