अब बोथी लीजिए, सेल्फी को बोलिये बॉय-बॉय

जी हां सेल्फी प्रेमियों नये जमाने के साथ चलना है. तो नई टेक्नॉलजी अपनाना ही होगाऔर पुराने को गुडबॉय करना होगा. सेल्फी का जमाना बहुत चला अब मार्केट में बोथी लेने का जमाना आ गया है. तो हो जाइये तैयार सेल्फी के नये वर्जन बोथी को अपनाने के लिए.हालांकि बोथी वाला फीजर अपनाने के लिए आपको नोकिया 8 फोन खरीदना होगा. क्योंकि फिलहाल ये टेक्नॉलजी इसी फोन में मौजूद है.इस नई टेक्नॉलजी से आप रियर और फ्रंट कैमरा दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं. इस नये फीजर के साथ आप अपने स्क्रीन पर दोनों तरफ के कैमरे के ऑबजेक्ट को कैमरे में कैद सकेंगे. तो है ना मजेदार फोन, लेकिन इस फोन को पाने के लिए भारतीय मार्केट को अभी इंतजार करना होगा. खबरों की माने तो अभी ये फोन लंदन में लॉन्च हुआ है. ऐसा अनुमान है कि ये बोथी फीचर वाला फोन भारतीय बाजार में अक्टूबर तक आएगा. दोनों कैमरों से पिक्चर की सेम क्वालिटी आए इसलिए दोनों कैमरे13 मेगा पिक्सल के हैं. इसके अलावा कैमरे से फेसबुक और यूट्यूब में एचडी लाइव वीडियो टेलिकॉस्ट किया जा सकता है. इस बेहद खास फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मेमोरी है. फोन में 3090 एमएच की बैट्री के अलावां कई और बेहतरीन फीचर हैं.तो अब इंतजार कीजिए इस नये फोन का लुत्फ उठाने के लिए.क्योंकि अब सेल्फी का जमाना लद गया और बोथी का जमाना शुरू हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *