अधिवक्ता पुत्र के निधन पर न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
माऊ। सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन की आवश्यक बैठक बुधवार को संघ के पुस्तकालय भवन में हुई जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता मुमताज अहमद के नौजवान लड़के मोहम्मद आसिफ की अचानक हुई मृत्यु पर अधिवक्ताओं ने गहरा दुख जताते हुए शोक प्रकट किया तथा 2 मिनट का मौन रखकर गत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तत्पश्चात अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया कि आज अधिवक्तागण पूरे दिन शोक स्वरूप न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे शोक जताने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र प्रताप सिंह राजेंद्र राय अजय सिंह शमशुल हसन ज्ञानेंद्र पांडे महेंद्र सिंह सैयद सादिक अख्तर इश्तियाक अहमद गनी अहमद नोमानी वीरेंद्र बहादुर पाल रामरतन निषाद राजेश सिंह राज लक्ष्मीकांत यादव रामलखन सिंह यादव राम कीर्ति यादव सर्वेश सिंह मसीउल्लाह खान मुख्तार उल हक परवेज खान शमीम अहमद अवधेश राय आनंद कृष्णा पांडे संजय वर्मा सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे। सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिकेश मौर्य व संचालन महामंत्री सत्येंद्र नाथ राय ने किया।
उधर अधिवक्ता मुमताज अहमद के लड़के मोहम्मद आसिफ की अचानक मृत्यु के उपरांत मृत्यु को लेकर पूरा अधिवक्ता समाज शोकाकुल होकर अधिवक्ता के लड़के की नमाजे जनाजा दोपहर 2:00 बजे हमीद पूरा के सहन में अदा की गई जहां भारी संख्या में अधिवक्ता नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मोहम्मद तैयब पालकी तथा मोहल्ले तथा आसपास के क्षेत्र से लोग आकर उनके नमाज-ए-जनाजा में शिरकत किया तथा पास स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।