सहादतपुरा रोडवेज के पास दुर्गा मंदिर के पास जल भराव
मऊ शहर के सहादतपुरा रोडवेज के पास मां दुर्गा मंदिर में जल भराव की समस्या…स्थानीय लोगों के साथ-साथ यात्रियों के लिए भी मुसीबत बनी हुई है…लेकिन नगर पालिका परिषद की तरह से अभी तक कोई पहल नहीं की गई है…जबकि इस समस्या के बारे में नगर पालिक परिषद को पहले ही अवगत करा दिया गया है।