खास-मेहमान

मऊ में पढ़े बलिया में पले, विपुल बने चार्टर्ड अकाउंटेंट

० क्लास फर्स्ट से इंटर लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल मऊ के हैं होनहार छात्र
उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के विपुल पांडे निवासी ग्राम सतुहारी पोस्ट कीड़िहरापुर तहसील बेल्थरा रोड के चार्टर्ड अकाउंट CA बनने से परिवार सहित ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।बताते चलें कि विपुल के पिता संजय पांडेय सीआरपीएफ में उपनिरीक्षक है विपुल के चार्टर्ड अकाउंट बनने के बाद सोमवार को पहली बार कृषक एक्सप्रेस से अपने गृह रेलवे स्टेशन कीड़िहरापुर पहुंचने पर ढोल नगाड़ा बजा करके एवं माला पहना कर के जोरदार स्वागत किया गया वहीं क्षेत्र और ग्रामीण अंचल से आए हुए लोगों ने विपुल पांडे को फूल माला पहन कर के जोरदार स्वागत किया विपुल पांडेय ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे सफलता का श्रेय हमारे गुरुजन हमारे माता-पिता और हमारे शुभचिंतकों को जाता है।

विपुल की शिक्षा दीक्षा…

विपुल ने गुड़गांव से एलकेजी यूकेजी और क्लास फर्स्ट लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल मऊ उत्तर प्रदेश से 12वीं 2011 में पास किया उसके बाद दिल्ली आ गए दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम किया CA (संधि लेखाकार) फाइनल का एग्जाम नवंबर 2024 दिल्ली में हुआ जिसका रिजल्ट 26 दिसंबर 2024 को आया है। जिसे पास करने करके पीपल का सर्दी लेखाकार बने विपुल ने बताया कि मेरी सफलता के पीछे सिर्फ मेरी मां और मेरे गुरुजनों का हाथ है जिन्होंने मुझे पढ़ाई का महत्व समझाया जिससे मैं अपने बाबा स्वर्गीय रघुवंश पांडेय का सपना साकार किया

विपुल का जोरदार स्वागत…

चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के बाद परिवार सहित ग्रामीणों में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया आज कृषक एक्सप्रेस से विपुल अपने गृह जनपद बलिया के गृह रेलवे स्टेशन कीड़िहरापुर पहुंचने पर परिवार सहित ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें गाजा बाजा के साथ फूल मालाओं से लाद दिया। स्वागत करने वालों में अधिवक्ता मयंक पांडे रवि तिवारी अर्पित तिवारी आदर्श तिवारी उदयभान मिश्रा नागेंद्र पांडे विजय पांडे विनय कुमार पांडे प्रवीन पांडे अधिवक्ता नवल किशोर पांडेय अभय दुबे खुश छात्र नेता अद्वितीय चतुर्वेदी संजय मिश्रा शशि भूषण मिश्रा संदीप सिंह बृजेश श्रीवास्तव राकेश गुप्ता समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।

कैसे किए तैयारी…

चार्टर्ड अकाउंटेंट पास आउट करने के बाद विपुल कुमार पांडे जब गांव पहुंचे और उनसे बातचीत किया गया तो विपुल पांडे ने कहा कि मैं 18,18 घंटे तक जाग कर लगातार पड़ता रहा हम भूल जाते थे कि हमें स्नान भी करना है और भोजन भी करना है कभी-कभी तो 24 24 घंटे चाय पर ही रहकर की पढ़ाई करते रहे विपुल ने जानकारी देते हुए कहा कि सिर्फ सामने एक ही लक्ष्य था किसी भी सूरत में मुझे CA बनकर माता-पिता के सपनों को साकार करना और अपने भविष्य को संभालना वही विपुल पांडे ने कहा कि कड़ी मेहनत के बाद ही सफलता मिलती है और मैं सभी तैयारी करने वाले अपने प्यारे विद्यार्थियों से आग्रह करूंगा कि आप जितने मेहनत के साथ पढ़ेंगे तैयारी करेंगे आपको सफलता निश्चित मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *