उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ आजमगढ़ की कार्यकारणी गठित, कई को मिला दायित्व

मऊ। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ जिला आजमगढ की नवगठित कार्यकारणी के सदस्यों की औपचारिक बैठक संपन्न हुई।
संगठन की जिलाध्यक्ष शिखा मौर्य और महामंत्री अंशू अस्थाना ने मिलकर संगठन के सभी सदस्यों को उनके पद व दायित्वों को सौंपा। जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर मंजू उपाध्याय , उपाध्यक्ष प्रज्ञा राय, प्रतिभा श्रीवास्तव, शालिनी राय, सुमी, जाकिया परवीन ,मंत्री पारुल शर्मा, संयुक्त मंत्री अलका श्रीवास्तव, संगठन मंत्री नीलम यादव, अंजू राय, नीलम यादव,कोषाध्यक्ष सविता सिंह, मीडिया प्रभारी भावना वर्मा और संरक्षक की जिम्मेदारी सरोज यादव और रीता यादव को दी गई।


तदउपरांत संगठन के सभी सदस्यों ने ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अम्बरीष कुमार जी से पौधा देकर शिष्टाचार भेंट की। जिला अध्यक्ष शिखा मौर्य द्वारा सभी कार्यकारणी के सदस्यों का परिचय कराया और महिला शिक्षक संघ के उद्देश्य के विषय में अवगत कराया गया। महोदय ने महिला शिक्षकों को नेतृत्व के रूप में आगे आने की सराहना की और समस्याओं के समाधान हेतु हर संभव प्रयास व सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। इसके साथ ही महिला शिक्षिकाओं की माँग और समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी दिया गया, जिसमें मुख्य रूप से चयन वेतनमान, शिक्षिकाओं के सीसीएल और मातृत्व अवकाश समय से मिलने और विकलांग व गर्भवती महिला शिक्षकों की बीएलओ में ड्यूटी न लगाने आदि की माँग की गयी।
इस अवसर पर समस्त कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को एक नयी जिम्मेदारी की शुरुआत के लिए पौधा भेंट कर अपने दायित्वों के निर्वहन करने के लिए प्रेरित भी किया गया। जिलाध्यक्ष शिखा मौर्य ने कहा कि यह महिला शिक्षक संघ एक नयी दिशा में कार्य करते हुए महिला शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और कस्तूरबा शिक्षिकाओं की समस्याओं के निराकरण हेतु तैयार रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *