रेल फाटक की समस्या का अंडरपास ही एकमात्र समुचित समाधान
मऊ। शहर के बीचोबीच स्थित रेल फाटक की समस्या से प्रतिदिन हजारों लोग जूझते रहते हैं इनसे निजात पाने के लिए लंबे समय से प्रयास चल रहा है । सभ्य भारत मिशन वर्ष 2018 से ही इसके लिए गांधी जयंती के दिन से सत्याग्रह कर रहा है । इसी क्रम में आज सभ्य भारत मिशन के कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया । इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए सभ्य भारत मिशन के संयोजक राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मऊ शहर एक छोटा सा बाजार है जिसमें एक ठेला गाड़ी रिक्सा और पैदल साइकिल से लोग आते आते हैं चार चक्का वाहनों का भी चलना दुश्वार हो गया है बीच बाजार से गुजरना बहुत कम हो गया है ऐसी स्थिति में ओवरब्रिज बना करके इस शहर को तबाह और बर्बाद करने का जो कुचक्र किया जा रहा है उसको रोकना ही, उसको रोक कर एक औसत दर्जे का अंडरपास बनाने के लिए सत्याग्रह किया जा रहा है और इसको हम उच्च स्तर तक जाएंगे। उन्होंने उदाहरण दिया कि गोरखपुर में दो औसत दर्जे के पास बहुत ही उच्च कोटि के अंडरपास बने हुए हैं जहां ना पानी लगता है ना जाम लगता है उसी तर्ज़ पर रेल प्रशासन और राज्य सरकार को इसका निर्माण करना चाहिए । इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेने वाले ऋषिकेश पाण्डेमशय पुनीत श्रीवास्तव ,जाहिद अख्तर नोरू, हिमांशु, आदर्श गौतम इत्यादि है।