मऊ की मेद्या बनी सुमेधा बिहार PCS. (जे) में हुआ चयन
@ पवन कुमार पांडेय
o बिहार पीएसीएस (जे) में चयनित होकर सुमेधा ने बढ़ाया मधुबन का मान
o पिता अरूण कुमार चतुर्वेदी भी रह चुके हैं जज
मधुबन । स्थानीय तहसील क्षेत्र के कमलसागर निवासी सुमेधा चतुर्वेदी पुत्री अरूण कुमार चतुर्वेदी ने बिहार पीएसीएस जे में चयनित होकर पूरे जिले का गौरवान्वित किया है।
बिहार PCS (J) में उनके चयनित
होने की सूचना जैसे परिजनों और शुभ चिन्तकों को मिली। पैतृक गांव कमलसागर पहुंचकर लोगों ने सुमेधा और उनके परिजनों को बधाई देना शुरू कर दिया।
सुमेधा के पिता अरूण कुमार चतुर्वेदी खुद बिहार और झारखंड में जिला जज रहें हैं।
इस लिए सुमेधा की प्रारंभिक शिक्षा भी बिहार और झारखंड में हुई। इसके उपरांत रायपुर से पांच वर्षीय एलएलबी का उन्होंने कोर्स किया।
बीएचयू से एलएलएम करने के उपरांत बिहार के गया से वो फिलहाल पीएचडी भी कर रहीं हैं। इस बीच बिहार PCS (J) की परीक्षा पास कर उन्होंने एक और कीर्तिमान रच दिया है।
सुमेधा जीवन के प्रारंभिक दौर से ही कुशाग्र बुद्धि की धनी थी। यही कारण है कि सभी कक्षाओं में इनका उत्तम स्थान रहा है।
फिलहाल सुमेधा के चयनित होने कि खुशखबरी से पूरे परिवार में जश्न का माहौल है, और लोग एक दूसरे को मिठाइयां खिला कर बधाई दे रहे हैं। उधर शुभचिन्तक भी पैतृक गांव कमलसागर में पहुंच खुशी के इस पल में शामिल हो रहे हैं। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण कुवंर सिंह शुभम, सरपंच अमित मिश्रा, एडवोकेट योगेश चतुर्वेदी ,नीरज पाण्डेय, मुन्नू मिश्रा सहित तमाम लोग भी मौजूद रहें ।