सोनभद्र में घर के बाहर बैठे दो सगे भाइयों पर आकाशीय बिजली गिरी, मौत

सोनभद्र/अनपरा। थाना क्षेत्र के खजुरा में देर शाम तेज गति से आयी आंधी और पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। घटनाक्रम के अनुसार थाना अनपरा के ग्राम खजुरा के रहने वाले दो सगे भाई अमित उम्र 25 और सतीश 28 वर्ष पुत्रगण बनारसी का आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
तेज गति से गरज के साथ बिजली गिरने से दोनों सगे भाइयों के शरीर बुरी तरह झुलस गए। घटना की सूचना पर अनपरा थानाध्यक्ष श्रीकांत राय मौके पर पहुंचे।और घटना की जानकारी देते हुए अनपरा थानाध्यक्ष श्रीकांत राय ने बताया कि दो सगे भाई अमित व सतीश अपने घर के बाहर बैठे थे। और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। शवों का पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।