शामली में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, मजदूरों के चिथड़े उड़े

उत्तर प्रदेश के शामली के दिल दहलाने वाली एक बड़ी खबर प्रकाश में आई है। जो एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने के कारण भयंकर आग लग गया तथा कई मजदूरों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार उस वक्त पटाखा फैक्ट्री में लगभग 50 से ज्यादा लोग काम कर रहे थे धमाके के बाद आसपास मानव मांस के टुकड़े मिले हैं मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल रहा एवं फायर ब्रिगेड के लोग पहुंच गए घटना जनपद शामली के थाना बाबरी क्षेत्र अंतर्गत बुटराड़ा गांव में हुआ है।
पुलिस के अनुसार पटाखा फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित था। संचालक स्थानीय रिजवान नाम का है। जिस समय विस्फोट हुआ है जिसने भी आवाज सुना दंग रह गया। पुलिस के पास घायलों की अभी कोई सूचना नहीं है। धमाके की वजह से पटाखा फैक्ट्री की बिल्डिंग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। विस्फोट के कारण मजदूरों के शरीर के चिथड़े उड़ उड़ कर दूर तक बिखरे हैं। मौके पर फायर बिग्रेड की टीम और पुलिस पर पहुंचकर राहत का कार्य कर रही है। लेकिन घटना की भयावहता को देखकर जो भी वहां जा रहा है उसका रुंह काप जा रहा है।