अपना जिलाधर्म

कुलगुरु संत गणिनाथ जी का जन्मोत्सव मनाया गया

मऊ। संत गणिनाथ जी ने वैश्य समाज को अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित किया। गणिनाथ जी ने अपने दिव्य प्रकाश से समग्र समाज को आलोकित कर समाज की दिशा और दशा बदल दिया। उक्त विचार है अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य समाज के प्रमुख डा रामगोपाल गुप्त के, वे नगर के सहादतपुरा स्थित मध्यदेशीय वैश्य अतिथि भवन में वैश्य समाज के कुलगुरु संत गणिनाथ जी के जन्मोत्सव के अवसर पर बतौर अतिथि संबोधित कर रहे थे। डा गुप्त ने कहा कि हम सब को गुरु के जीवन आदर्शो को जीवन में उतारना होगा।इस अवसर पर सर्व प्रथम राजस्थान भवन से संत जी की शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ नाचते गाते हुए निकली। शोभा यात्रा में महिलाओं ने स्थान स्थान पर आरती उतारी। शोभा जुलूस नगर के मुख्य मार्ग से सदर बाजार सिंधी कॉलोनी रेलवे क्रॉसिंग होकर भीटी होकर ब्रम्हस्थान स्थित अतिथि भवन तक पहुंचा। अतिथिभवन पर ध्वजा रोहण नगर अध्यक्ष संजय मद्धेशिया द्वारा किया गया तत्पश्चात वेदप्रकाश मद्धेशिया डा रामगोपाल संजय गुप्ता समेत सभी लोगो द्वारा अभ्युदय गीत गाया गया।सभागार में जी एन स्कूल के बच्चो द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पारस नाथ गुप्त रामदास गुप्त जगदीश गुप्त कपूरचंद गुप्त हेमराज गुप्ता शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त अनूप चंद गुप्त आनंद गुप्ता नरेंद्र मद्धेशिया संजीव गुप्त नवनीत गुप्त राकेश मद्धेशिया अभिषेक मद्धेशिया दीपक विनोद गुप्ता शुभम मद्धेशिया अखिलेश गुप्ता राजेश गुप्ता बजरंगी गुप्ता समेत बहुत सी माताएं बहनें उपस्थित रही। कार्यक्रम का सफल संचालन नगर महामंत्री विनोद मद्धेशिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *