PDA बल पर 2027 में बनेगी UP में सपा की सरकार : यादव
मऊ। समाजवादी पार्टी जनपद मऊ की मासिक बैठक दिनांक 05,10 2024 को जिला पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष दूधनाथ यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई आज की बैठक का मुख्य एजेंडा नेता स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि मनाना और बूथ लेवल पर पार्टी जनों से छुटे हुए मतदाताओ का वोट बढ़ाना PDA समाज के लोगों के बल पर 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने को लेकर संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष दूधनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की नींव नेताजी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने रखी आज वह पार्टी भारत के तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है गरीबों दलित पिछड़ो के मसीहा और करोड़ों दिलों की धड़कन रहे माननीय नेता जी की पुण्यतिथि जिला मुख्यालय पर धूमधाम से मनाया जाय और पार्टी के सभी छोटे बड़े नेता कार्यकर्ता नेताजी को श्रद्धांजलि दे सके और उनके सिखाए हुए रास्ते पर अपनाकर प्रदेश में लोक कल्याणकारी समाजवादी सरकार बनाने का दृढ़ संकल्प लें ।जिला अध्यक्ष जी ने कहा कि स्वर्गीय नेताजी खेत खलिहान और पगडंडियों पर चलकर समाजवादी पार्टी को एक सशक्त विकल्प दिया और समाजवादी पार्टी आज कार्यकर्ताओं के बदौलत प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी है और देश में तीसरी बड़ी पार्टी है उनके श्रद्धांजलि सभा में पूरे जनपद के लोग सादर आमंत्रित हैं। बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्म प्रकाश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2027 का चुनाव अपने कुकर्मों से बुरी तरह हार जाएगी लेकिन समाजवादी पार्टी के लोग अपने कर्म और संघर्ष से पीछे ना रहे जनता में काम करें जनता समाजवादी पार्टी को अपने आंख सिरों पर बैठाएगी । जिस तरह से 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की हवा चली उससे बढ़कर 2027 में सरकार बदलने को लेकर बयार बहने वाली है। पूर्व जिला अध्यक्ष शिव प्रताप उर्फ मुन्ना यादव ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में महंगाई भ्रष्टाचार लूट डकैती हत्या बलात्कार हो रहा है जनता त्रस्त हो चुकी है जनता को विकल्प चाहिए और उन्हें समाजवादी पार्टी और उसके नेता माननीय अखिलेश यादव जी दिखाई दे रहे हैं ऐसे में हमें चढ़ बढ़कर बूथ से लेकर संगठन तक लग जाना चाहिए और समाजवादी सरकार बनाने में अपना पूर्ण योगदान देना चाहिए पूर्व एमएलसी राम रतन राजभर ने कहा कि PDA समाज के लोग थोड़ा कम पढ़े लिखे हैं उनको समझने में थोड़ी दिक्कत आ सकती है कुछ लोगों ने समझ लिया है और जिनके लड़के पढ़ लिखकर नौकरी की तलाश में है या नौकरी के लिए पढ़ रहे हैं वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार को कभी बनना देखना चाहते हैं यह सरकार पिछड़े दलित का हक़ लूटने वाली है और अपने लोगों का बढ़ावा करने वाली है यह सरकार अंतिम सांस ले रही है 2027 में इसकी विदाई निश्चित है पूर्व विधायक श्री बैजनाथ पासवान ने कहा कि समाजवादी पार्टी नहीं एक समाजवादी विचारधारा है समाजवादी लोग जातिवादी नहीं होते और जातिवादी समाजवादी नहीं होते राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने जिस तरह से सर्व समाज को लेकर चल रहे हैं आने वाले कल में यही दलित पिछड़े और अन्य के लोग मिलकर अपार समर्थन से समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे हमको केवल अपने कार्यकर्ताओं को लेकर क्षेत्ररक्षण करना होगा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री मुसाफिर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी संघर्षों की कोख से पैदा हुई पार्टी हैका जिसको माननीय नेता जी स्वर्गीय मुलायम सिंह ने अपने खून पसीने से सिचा है जिसको आज हरा भरा करने का काम माननीय अखिलेश यादव जी कर रहे हैं और पूरे प्रदेश की निगाहें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर टिकी हुई है 2027 में प्रदेश की जनता अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री देखना चाहती है और इसके लिए नीव की ईंट से लेकर इमारत तक को लगना होगा। भाजपा द्वारा सदस्य बनाने को लेकर बढ़ुवा गोदाम स्थिति दलित समाज के व्यक्त साथ अभद्र तरीके से गाली गलूज, मारपीट कर घायल कर दिया गया समाजवादी पार्टी इस दुःखद घटना की घोर निन्दा करती है दोषित के खिलाफ प्रशासन उचित कार्यवाही करके जेल भेजने का का कार्य करे।आज की बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधान परिषद सदस्य रामजतन राजभर, पूर्व विधायक बैजनाथ पासवान,पूर्व महासचिव रामधनी यादव जिला महासचिव कुद़ूश अंसारी जिला कोषाध्यक्ष रामधनी चौहान वरिष्ठ नेता अशोक गौतम, वीरेंद्र यादव लोहिया,राजेंद्र पांडेय, महेंद्र चौहान,जिला उपाध्यक्ष पंकज उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष सीताराम यादव, जिला उपाध्यक्ष सीता राम कुशवाहा, रामशब्द यादव, विधानसभा अध्यक्ष अमान अहमद, विधानसभा अध्यक्ष पप्पू मौर्य विधानसभा अध्यक्ष राम प्रकाश बबलू जिला अध्यक्ष युवजन सभा राजेश यादव शाहनवाज आलम, अखिलेश यादव, सीताराम यादव, बन्ने ख़ान, विनोद तिवारी, सीतारा यादव,अनिता यादव, नीलम यादव,अजीत यादव, राहुल निषाद, रणधीर w, सुनील यादव, डॉक्टर ओ पी यादव, राजमन यादव, अशोक पाल, विजय लाल यादव, रविप्रकाश यादव, औधेश यादव आदि नेता उपस्थित थे।