कोई भी परेशान करे तो पुलिस को 1090 पर दें तत्काल सूचना
रानीपुर/मऊ।रानीपुर थाना क्षेत्र में रानीपुर बाजार में रानीपुर थाना के एंटी रोमियो टीम निशा त्रिपाठी रमिता मौर्य द्रारा छात्राओं को गाईड लाईन एवं निर्देशन देते हुए कहा कि आप लोग निर्भिक होकर आप पढ़ने जाए करिए तथा कोई भी दिक्कत होती है या कोई भी रास्ते में परेशान करता है। तो पुलिस प्रशासन को या तत्काल हमे या 1090 पर कॉल करके सूचना दें हम लोग मौके पर तत्काल पहुँचेंगे। निशा त्रिपाठी ने कहा कि किसी से भी बिल्कुल डरने की ज़रूरत नहीं है।