68वीं मंडलीय विद्यालयी योगासन प्रतियोगिता- 2024 का आयोजन सम्पन्न
आज़मगढ़ । 68वीं मंडलीय विद्यालयी योगासन प्रतियोगिता- 2024 का आयोजन प्रतिभा निकेतन स्कूल आजमगढ़ में मण्डल क्रीड़ा सचिव दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में व जिला योगासन खेल संघ आजमगढ़ के सहयोग से आयोजित हुआ । प्रतियोगिता में मण्डल के सभी जनपदों आजमगढ़, मऊ व बलिया से जनपद के विजेता कुल 90 योगासन खेल के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग मण्डल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया।
यह प्रतियोगिता तीन अलग-अलग आयु वर्गों अंडर- 14, अंडर- 17 और अंडर- 19 में हुआ। प्रतियोगिता में ट्रेडिशनल ग्रुप इवेंट, आर्टिस्टीक इंडिविजुअल और रिदमिक सिंगल इवेंट में बालक और बालिकाओं ने विभिन्न योगासन का अद्भुत प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में जनपद मऊ के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत कुल 20 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें 6 बालकों और 10 बालिकाओं सहित कुल 16 बच्चों का चयन प्रदेश स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के लिए हुआ।
जिनमें डी. ए. वी मऊ की इंटरमीडिएट की छात्राएं रंजू प्रजापति व खुशबू, 11वीं के छात्र रोहित शर्मा नेहरू स्मारक स्कूल फैजुल्लाहपुर की कक्षा 10वीं की छात्राएं राजनंदनी व पूजा व कक्षा 9वीं की छात्र संजना, मां शकुंतला इण्टर कॉलेज के 11वीं के छात्र विनीत कुमार व 10वीं के छात्र गगन, उच्च प्रथमिक विद्यालय दौलसेपुर से अंडर- 14 बालक वर्ग में नुज यादव, दीपांशु शर्मा व अनुराग कुमार वहीं अंडर- 14 बालिका वर्ग में रुचि यादव, निर्जला यादव, ज्योति यादव, अंशिका व रागिनी यादव,
जिला योगासन खेल संघ मऊ के सचिव राजन विश्वकर्मा ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में अपनें मण्डल का प्रतिनिधित्व करेगें।
प्रदेश स्तरीय योगासन प्रतियोगिता आगामी 18 से 22 अक्तूबर को अयोध्या में आयोजित होगी।
कार्यक्रम में जिले से कोच के रुप में अनिल कुमार मौर्य, सुनील कुमार यादव रहे, निर्णायक भूमिका में मऊ से दीक्षा वर्मा रहीं।
सभी चयनित खिलाड़ियों को जिला विद्यालय निरीक्षक अधिकारी/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय जिला क्रीड़ा सचिव शिवा शंकर सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक सहेंद्र कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी रानीपुर- सुनील कुमार सिंह, योगासन खेल प्रभारी इमरान खान, जिला योगासन खेल संघ अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार द्विवेदी, खेल सहायक प्रवीण कुमार सिंह, शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता कल्याणपुर संजय कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार, संकथा प्रताप सिंह,
प्रधानाध्यापक रामनिवास मौर्या, सहायक अध्यापक कमलेश कुमार, उपेंद्र तिवारी, अंजनी कुमार सिंह, संजय कुमार यादव अनुदेशक, प्रधानाध्यापिका सुमन राय, सहायक अध्यापिका आभा त्रिपाठी सहित सभी ने खुशी जाहिर करते हुए खिलाड़ियों को अपना आर्शीवाद व शुभकामनाएं प्रेषित किया।