स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता‘ थीम पर स्वच्छता ही सेवा मनाया गया
वाराणसी 17 सितम्बर, 2024 : सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ –साथ वाराणसी मंडल पर ‘स्वच्छ भारत मिशन‘ की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2024 तक ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता‘ थीम पर स्वच्छता ही सेवा (एस.एच.एस.-2024) अभियान के अन्तर्गत 17 सितम्बर, 2024 को वाराणसी मंडलों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इसी क्रम में वाराणसी मंडल पर भी स्वच्छता पखवाड़े-2024 के अंतर्गत आज दिनांक 17 सितम्बर,2024 को स्वच्छता जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक कार्यलय के मुख्य प्रवेश द्वार पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा मंडल कार्यालय पर कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई ।
“मैं शपथ लेता हूं कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी हीं नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर माँ भारती को आज़ाद कराया।अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें।मैं शपथ लेता हूँ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा और उसके लिए समय दूंगा।हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूँगा।मैं न गंदगी करूँगा न किसी और को करने दूंगा सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गाँव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूँगा।मैं यह मानता हूँ कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं।इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूँ, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊँगा। वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (आपरेशन) श्री राजेश कुमार सिंह,अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) श्री रोशन लाल यादव, मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति) श्री कौशलेश सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(ENHM) श्री अभिषेक राय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एण्ड वैगन) श्री अनुभव पाठक,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(आपरेशन) श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव, सभी मंडलीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे ।स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों,यूनिटों,कार्यालयों एवं कोचिंग डिपों पर विभाग प्रमुखों द्वारा कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
इसी क्रम में मंडल के बनारस एवं वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन अधीक्षकों द्वारा कार्यरत कर्मचारियों को स्वच्छता सपथ दिलाई गई साथ ही यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न आयोजन किये गये । बनारस स्टेशन पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के प्रथम दिन के अवसर पर बनारस स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा स्वच्छता से सम्बन्धित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें यात्रियों को कूड़ा प्लेटफार्म/ट्रैक आदि पर न फेकने तथा डस्टबीन का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करने के लिए जागरूक किया गया । वाराणासी सिटी स्टेशन पर स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत स्वच्छता शपथ दिलाई गयी तथा सीटीयू 3 के तहत श्रमदान किया गया जिसमे स्टेशन अधीक्षक ई एच हाशमी,राजू यादव मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक,दीपक पाठक ,मुख्य वाणिज्य निरीक्षक,मुना सिंह सीसेई समाडी,एस आई आरपीएफ /शिसुर कुमार हेमंत व अन्य कमर्चारी शामिल हुए ।