कोई भी देश तभी आगे बढ़ता है जब उसकी सीमाएं सुरक्षित हो : सत्यपाल
प्रयागराज। आजादी के 78 वें स्वतंत्रता दिवस की स्वर्णिम बेला में प्रयागराज के खुशहाल पर्वत में संसार में सबसे अच्छा मौन एवं दिव्य शब्द मंदिर में आजादी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन योगी ओम प्रकाश सेठ प्रबंधक विश्व शिक्षा केंद्र (नि:शुल्क) एवं गौ सेवक परिवार प्रयागराज ने किया। इस अमृत महोत्सव के मुख्य अतिथि कारगिल विजेता सत्यपाल श्रीवास्तव रह।
कार्यक्रम का उद्देश्य तिरंगे का सम्मान, ध्वजारोहण करना, स्वतंत्रता दिवस के शुभ दिन को मनाना और समस्त जन समुदाय को देश की आजादी और देश के शहीदों, क्रांतिकारियों, अमर शहीदों को याद करना और उनकी गौरव गाथा को जनमानस और नई पीढी तक पहुंचाना था। मुख्य अतिथि कारगिल विजेता सत्यपाल श्रीवास्तव ने कहा कि हर्ष और गर्व है कि आज हमें इस कार्यक्रम में जनमानस को संबोधन करने का मौका मिला। हमें यह दिन हर वर्ष 364 दिन इंतजार करने के बाद मिलता है, अत: हम इस दिन के महत्व को समझें और अपने आजादी के दीवानों को याद करें साथ ही साथ आज एक नई सोच नए जुनून नई विचारधारा के साथ नए समाज के निर्माण में सहयोग करें। अपने देश के सैनिकों का सम्मान करें।कोई भी देश तभी आगे बढ़ता है जब उसकी सीमाएं सुरक्षित हों। यह सुरक्षा हमारे सैनिक भाइयों के कंधे पर अनवरत चली आ रही है इसलिए हम सब का कर्तव्य बनता है कि अपने देश अपनी सीमाओं अपने सैनिकों उनके परिवारों, पूर्व सैनिक समुदायों आदि का सम्मान करें, उनको नमन करें क्योंकि वह हैं तो हम हैं, हमारा देश है, हमारी संस्कृति है और हमारी सरहदें हैं। कार्यक्रम बहुत सुंदर और संगीतमय रहा।
कहा कि कार्यक्रम के संयोजक योगी ओमप्रकाश सेठ एवं उनकी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं और आभार व्यक्त करता हूं।
इस कार्यक्रम से समाज के हर वर्ग को गली गली को, देश को, दूसरे देशों को यह संदेश जाता है कि हम भारतवासी जाति धर्म ऊंच नीच से बहुत दूर जाकर एक नए समाज का निर्माण करेंगे। हम सब एक हैं एक रहेंगे, और इसी तरह हम जन जागरण करके नई पीढ़ी को नया पाठ और आजादी का पाठ देते रहेंगे।
कार्यक्रम में हमारे साथी पूर्व सैनिक श्री ललन मिश्रा, छेदीलाल सिंह, शेषनाथ सिंह, धनंजय चौबे, विश्वंभर यादव एवं असैनिक प्रबुद्ध जन पीसी केशरी, डा डीएन दुबे, डा एके शुक्ला, डा डीडी जोशी, ब्रिजेंद्र त्रिपाठी, उत्कर्ष श्रीवास्तव, स्वामी धनंजय धवल एवं अनेक गणमान्य अतिथिगण मौजूद रहे।