मिसाल-ए-मऊ

उत्तर प्रदेश स्टेट क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप मऊ के खिलाड़ियों का दबदबा

उत्तर प्रदेश स्टेट क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप मऊ के खिलाड़ियों का दबदबा

० पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी दिखाया दमखम

मऊ । उत्तर प्रदेश स्टेट क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन लखनऊ के लालजी टंडन मल्टीपरपज हाल में पावरलिफ्टिंग इंडिया द्वारा किया गया। जिसमें मऊ के पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी अपना दमखम दिखाया।

उत्तर प्रदेश स्टेट क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पहली बार सिटी जिम इमिलिया मऊ के महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जनपद सहित प्रदेश का नाम रोशन किया गया। मास्टर्स पुरुष 74 किग्रा भार वर्ग में अनिल कुमार सिंह यादव, प्रधान सहायक, सहकारिता विभाग द्वारा स्क्वाट्स 115 किग्रा, बेंच प्रेस 80kg एवं डेडलिफ्ट 130kg कुल 325 किग्रा भार उठा कर द्वितीय स्थान पर सिल्वर मेडल प्राप्त किया गया। हर्ष कुमार प्रजापति ने अपने वर्ग जूनियर पुरुष 66किग्रा भार वर्ग में स्क्वाट्स 162.5किग्रा, बेंच प्रेस 95किग्रा एवं डेडलिफ्ट 165किग्रा कुल 422.5किग्रा भार उठाकर तृतीय स्थान पर ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया तथा श्रीमती संगीता द्वारा अपने भार वर्ग महिला में स्क्वाट्स 75किग्रा, बेंच प्रेस 42.5किग्रा एवं डेडलिफ्ट 100किग्रा कुल 217.5 किग्रा भार उठाकर तृतीय स्थान पर ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। उक्त तीनों खिलाड़ियों को सिटी जिम के कोच अमित कुमार प्रजापति ने सभी विजेता खिलाड़ियों को भविष्य में और आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *