PGI लाइव : मोख्तार अंसारी की तबीयत में सुधार, बेटे अब्बास ने कहा लोगों की दुआ और प्रार्थना का असर
लखनऊ। पीजीआई से मऊ के सदर विधायक मोख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने अपने पिता की अस्पताल में भर्ती की बुधवार की पहली तस्वीर भेजी है।
उन्होंने बताया कि विधायक मोख्तार अंसारी के तबीयत में सुधार हो रहा है। श्री अंसारी ने बताया कि यह लोगों की दुआओं का असर है कि पिता मुख्तार अंसारी जल्दी सेहतमंद हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से प्रार्थना और दुआ की गुजारिश की है। उधर कल अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद जैसे ही सदर विधायक मोख्तार अंसारी लखनऊ में पीजीआई में भर्ती हुए उनके समर्थकों की खासी भीड़ इकट्ठा हो गई। सुबह से लोगों का लखनऊ पहुंचने का क्रम जारी है। बड़े भाई अफजाल अंसारी मऊ के प्रतिनिधि मुजाहिद सहित बहादुरगंज के चेयरमैन आदि लोग काफी संख्या में वहां मंगलवार को ही पहुंच गए हैं। विधायक की पत्नी की तबीयत में काफी सुधार हो चुका है।