वाइक सवार की पानी में डूबने से मौत
0 मृतक ननिहाल से लौट रहा था घर
@ पवन कुमार पांडेय
मधुबन । स्थानीय थाना क्षेत्र के चकऊथ में सड़क किनारे गड्ढे में एक युवक का शव मिलते ही सनसनी फैल गई। पास में युवक की मोटरसाइकिल भी पड़ी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि सोमवार की रात युवक का एक्सीडेंट हुआ है। समय से मदद न मिलने के कारण गड्डे के पानी में डूबने से युवक की मौत हो गयी। शव मिलने की सूचना पर मौके पर लोगों की बड़ी भीड़ जमा हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिलाध्यक्ष अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान घोसी कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर निवासी अनीश उम्र 28 वर्ष पुत्र प्रेमन्द्र के रूप में हुई। असना-चकऊथ मार्ग पर चक्रधर नाथ मंदिर के गेट के पास सुबह टहलने निकले लोगों को गड्डे के पानी में एक शव दिखा। पास में एक बाइक भी पड़ी हुई थी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल में जुट गई है।
इस मामलें में मृतक के पिता प्रेमचंद ने मधुबन थाना में तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार अनीश कुमार पुत्र प्रेमचंद निवासी दौलतपुर थाना घोसी जनपद मऊ सोमवार को अपने ननिहाल मधुबन थाना क्षेत्र के सरफोरा सूरजपुर आया था। देर शाम अपने नाना बैजनाथ प्रसाद के घर से दौलतपुर के लिए निकला। घोसी-असना मार्ग पर चकऊथ स्थित चक्रधर नाथ मंदिर के गेट से 200 मीटर दक्षिण उसका एक्सीडेंट हो गया। चकऊथ की तरफ से तेज गति से आ रहे एक अन्य मोटरसाइकिल ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
अनीश अपने बाइक सहित सड़क के किनारे गढ्ढे में भरे पानी में जा गिरा। समय पर मदद न मिलने से उसकी मौत हो गयी।