अपना जिला

स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान को डीएम ने दीप जलाकर किया आरम्भ

संतुलित पर्यावरण एवं बेहतर स्वास्थ्य के लिये स्वच्छता अभियान जैसे पवित्र कार्य में आम लोगों का शामिल होना अति आवश्यक-जिलाधिकारी

मऊनाथ भंजन। बकवल स्थित नगर पालिका कम्युनिटी हाल में आज स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ‘‘स्वच्छता ही सेवा 2024’’ महा अभियान के परिप्रेक्ष्य में एक गोष्ठी आयोजित की गयी जिसे गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल, मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, पीडी उमेश तिवारी आदि ने सम्बोधित किया। गोष्ठी का संचालन राजेश श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पालिका की वैन को हरी झण्डी दिखा कर, झाड़ू लगा कर एवं पौध रोपड़ करते हुये स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ‘‘स्वच्छता ही सेवा 2024’’ महा अभियान को सभासदगण, अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, पालिकाधिकारियों व सफाई नायकों एवं सफाई कर्मियों की उपस्थिति में दीप जला कर आरम्भ किया। 155 घण्टों पर आधारित यह सफाई अभियान आज 17 सितम्बर 2024 से आरम्भ हो कर 2 अक्टूबर 2024 तक अन्वरत् जारी रहेगा।

मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने लोगों से कहा कि इस सफाई महा अभियान से जुड़कर आप एक पवित्र काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारी संयुक्त जिम्मेदारी है कि हम नगर को पूर्ण स्वच्छ बनायें। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिये अभियान के मूल पर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सफाई से हमारा स्वास्थ्य एवं वातावरण पूरी तरह सम्बद्ध है। सफाई का अर्थ मात्र इतना ही नहीं कि गलियों एवं आस-पास के क्षेत्रों को साफ कर लिया जाये बल्कि सफाई जीवन के सभी पहलुओं को प्रभावित करने वाले दूरगामी परिणाम पर भी असर डालती है। उन्होंने बताया कि गन्दगी से बच्चोें की अपेक्षित लम्बाई भी प्रभावित हुयी है। स्वच्छता अभियान से बच्चों को कई प्रकार की बीमारियों से बचा लिया गया है। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यूँ तो पूरे नगर की स्वच्छता को बेहतर बनाये रखना हमारा लक्ष्य है परन्तु हमें इस बात पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है कि किस प्वाइंट पर ट्रिगर किया जाये की लक्ष्य सहल एवं शीघ्र प्राप्त हो। जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि आप निर्वाचित लोग हैं इस लिये समाज को सफाई के प्रति सचेत व जागरूक करने में आपकी भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण होने के कारण ही आप से यह अपेक्षा की जा रही है क्यों कि संतुलित पर्यावरण, बेहतर स्वास्थ्य के लिये आम लोगों का अभियान से जुड़ना लक्ष्य के लिये नितांत आवश्यक है।

इस अवसर पर गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिवस है। उन्होंने मोदीजी को बधाई देते हुये कहा कि आज उनके जन्म दिन पर यह अभियान आरम्भ हो रहा है, और गांधी जी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर पर इस अभियान की समाप्ति हो रही है। पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने बताया कि आजादी के बाद से अब तक की यह पहली सरकार है जिसने सफाई को मुख्य एजेण्डे में शामिल किया है। चूँकि इस्लाम में सफाई को ‘‘निस्फ ईमान’’ अर्थात् आधी आस्था बताया गया है इस लिये भी मैं सरकार के सफाई सम्बन्धी इस महा अभियान के प्रति गदगद हूँ। श्री जमाल ने कहा कि सफाई का महत्व बहुत बड़ा है। गन्दगी के चलते जहां बीमारियों का वास होता है वहीं सफाई सभी बीमारियों के पनपने के माध्यम को ही बन्द कर देती है। पालिकाध्यक्ष का कहना था कि हमें चाहिये कि हम मात्र अपनी गली कूचों की ही सफाई न कर उन स्थानों की भी सफाई कर लिया करें जो वर्ष भर गन्दे ही बने रहते हैं। उन्होंने घरों की पटनियों, आलमारियों एवं छतों के ऊपरी भाग आदि का हवाला देते हुये कहा कि ये क्षेत्र प्रायः सफाई से छूटे रहते हैं। श्री जमाल ने बताया कि 2000 में जब वह पालिकाध्यक्ष बने थे तभी सफाई कर्मियों को डोर-टू-डोर जा कर कूड़ा एकत्र करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। इससे लोगों की जागरूकता बढ़ी तो नगरवासी दिन भर फेंके जाने वाले कूड़ोें को सुबह एक बार बाहर निकाल कर पालिका को अपना सहयोग देने लगे। उन्होंने कहा कि लोगों में गन्दगी एवं सफाई के बीच के अन्तर को समझाने तथा इससे होने वाली हानि एवं लाभ के बारे में बताने की अति आवश्यकता है। श्री जमाल ने संचारी रोगों के बारे में वार्ड सभासदों के सहयोग से जनता को जागरुक करने पर भी बल दिया। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि मैं एवं अधिशासी अधिकारी मिलकर उन सभी प्वाइंट्स को ढूढेंगे जो सफाई से वंचित हैं। उन्होंने सभी वार्डों के सभासदों से कम से कम एक अथवा अनेक ऐसे स्थानों की खोज कर चिन्हित करने को कहा जहां पर अब तक सफाई नहीं हो पाई है ताकि उनकी भी सफाई की जा सके।

इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने जिलाधिकारी महोदय से पालिका कम्युनिटी हाल से लगी पीछे की जमीन को पालिका को हस्तांतरित करने की भी अपील की। उन्होंने अपनी मांग के संदर्भ में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र को अपने सम्भावित प्रस्तावित लक्ष्य के बारे में बताते हुये कहा कि पालिका को यदि यह भूमि मिल जाती है तो हम यहां पर टैक्सी पार्किंग स्टैण्ड एवं चिल्ड्रेन पार्क बनायेंगे। इसी के साथ इस भूमि का जनहित में अन्य उपयोग भी सम्बद्ध रहेगा।

अपने सम्बोधन में उप जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने कहा कि चिकन गोनिया, क्षय रोग (टी0बी0), डेंगू, मलेरिया, दिमागी बुखार जैसे संचारी रोगों के बारे में जनता को जागरुक रहना चाहिये। उन्होंने बताया कि संचारी रोगों को फैलाने वाले मच्छरों के पनपने वाले स्थानों की सफाई कर उन स्रोतों को बन्द करने की आवश्यकता है। उन्हों मच्छर के काटने से होने वाले रोग का जिक्र करते हुये कहा कि यह पाकेट पात्रों में संचित साफ पानी में उत्पन्न होते हैं जो हमारे आस-पास के उन क्षेत्रों में एकत्रित हो जाते हैं जिन पर प्रायः हमारा ध्यान नहीं जाता। उप जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिये हमें अपने विचार एवं स्वभाव में बदलाव लाते हुये ‘‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’’ के संदर्भ में भी विचार कर अपने स्वभाव एवं संस्कार को स्वच्छ एवं बेहतर बनाने पर बल देना होगा।

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी-दिनेश कुमार, राजस्व निरीक्षक-अमृता राय, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक-सत्य प्रकाश, निर्माण लिपिक धर्मेंन्द्र कुमार के इलावा अन्य अधिकारीगण तथा सफाई नायक व पालिका सफाई कर्मी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420