धर्म

चिरैयाकोट मे ईद मिलादुन्नबी का जुलूस में सरकार की आमद मरहबा की गूंज 

चिरैयाकोट/मऊ। क्षेत्र में ईद मिलादुन्नबी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस दौरान नगर के तकिया बाज़ार से ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला। जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। जो हुजूर की अमाद का नारा लगा रहे थे । जुलूस तकिया बाजार से होता हुआ नगर के मुख्य चौक पर पहुंचा । चौक पर दूसरी अंजुमन और नगर के विभिन्न मोहल्लों ने निकले छोटे जुलूस भी इस जुलूस में शामिल हो गए । जिससे जुलुस कि लम्बाई इतनी लम्बी हो गई कि आजमगढ़ गाजीपुर राज्य मार्ग सहित नगर कि सभी छोटी सड़कें घण्टों तक जाम के दाम में उलझी रही। जुलुस में मौजूद लोग सरकार की आमद मरहबा आदि नारे लगा रहे थे । इस दौरान पुलिस अधिक्षक इलामारन जी ने भी मौके पर पहुंच कर सुरक्षा स्थिति का जायजा लेते हुए मतहत कर्मचारी और अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इधर जुलूस मुख्य चौक से गाजीपुर रोड के रास्ते मानपुर व वापसी में चौक होते हुए मुहम्मदाबाद रोड से होते हुए तीनमुहानी के रास्ते बदहल पुलिया होते हुए तकीजा बाजार पहुंचा ।जुलूस के रास्तों में जगह जगह नाश्ते पानी का भी व्यस्था की गई थी । जुलूस तकिया बाजार से होते हुए मदरसा कादरिया के मैदान में संपन्न हुआ ।
मैदान में जुलूस को संबोधित करते हुए अल्लामा अब्दुल मुबीन नोमानी ने कहा आज का दिन मुबारक दिन है आज के ही मुहम्मद सअ दुनिया में तशरीफ लाए । कहा के आमादा के जश्न के साथ हमें जुलूस के आदाब पर भी ध्यान देना चाहिए । जुलूस में कोई दीन के खिलाफ काम न करे । कहा के मुहम्मद स अ की सुन्नत पर चल कर है हम दुनिया और आखिरत में कामयाबी पा सकते है । कहा के इल्म हासिल करे चाहे वह दीनी ही या दुनियावी ।दीनी इल्म हासिल करने फर्ज है । मंच से मौलाना ने जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस फोर्स कि सराहना कि गई। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्रा अधिकारी डा. अजय विक्रम सिंह व थाना अध्यक्ष योगेश यादव, अपराध निरिक्षक इन्स्पेक्टर महेन्द्र यादव सहित भारी संख्या में फोर्स सुरक्षा मैं तैनात रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *