काम की बात

NBAIM के वैज्ञानिकों द्वारा सूक्ष्मजीव आधारित त्वरित कम्पोस्टिंग पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन

मऊ। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित एस.सी.एस.पी परियोजना के अंतर्गत दिनांक 07 जुलाई 2021, दिन बुधवार को मऊ जिले के ग्राम- खरगजेपुर में ग्रामीण समुदाय के दुर्बल वर्गों  के लिए ब्यूरो के वैज्ञानिकों ने एक दिवसीय इंटरैक्टिव प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ब्यूरो के प्रधान वैज्ञानिक एवं परियोजना प्रभारी डॉ. रेनू ने ग्रामीण समुदाय के दुर्बल वर्ग को सतत कृषि हेतु कृषि अवशेषों का सूक्ष्मजीव आधारित जैव उत्परिवर्तन तकनीक पर जानकारी दी।
ब्यूरो के प्रधान वैज्ञानिक एवं परियोजना सह प्रभारी डॉ. पवन कुमार शर्मा ने किसानों के सामने सूक्ष्मजीवों के जैविक अनुकल्पों के रूप में ट्राईकोडर्मा, स्यूडोमोनास, पी एस बी, बैसीलस, बीवेरिया, एजोटोबैक्टर, राइजोबियम, माइकोराइजा के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही ब्यूरो द्वारा तैयार सूक्ष्मजीव आधारित जैव अनुकल्प जैसे BIO NPK, BIO Phos, BIO Grow, BIO Zn, BIO Potash इत्यादि के बारे में बताया। वैज्ञानिकों ने गाँव के १०० से अधिक किसानों को फसल उत्पादन में प्रचलित परंपरागत रासायनिक विधियों से अलग हटकर सूक्ष्मजीवों आधारित कृषि और कृषि अवशेषों की त्वरित कम्पोस्टिंग प्रक्रिया को अपनाने के लिए जैविक एवं उन्नत तौर-तरीकों को अपनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में ब्यूरो के अनुसंधानकर्ता आस्था तिवारी, नागेश, अमित यादव, आशीष, राजन, सुनील, हरिओम, रविंद्र आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373