स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी परमऊ की जीआरपी व आरपीएफ एलर्ट

मऊ। दीपावली से पहले आतंकवादी संगठन द्वारा 46 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने की खबर वायरल होते ही पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गई है। मामले को गंभीरता से देखते हुए मऊ जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने सोमवार को रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया है और संदिग्ध वस्तुओं की तलाशी लिया।
इस मामले में जीआरपी थाना अध्यक्ष दीपक कुमार चौधरी ने कहा कि आतंकवादी संगठन द्वारा रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, इसके बाद हम लोग जीआरपी और आरपीएफ के लोग रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चला रहे हैं और पूरी तरह एलर्ट हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व आने वाला है इसको लेकर रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ होगी, जिसको देखते हुए जीआरपी और आरपीएफ पुलिस अलर्ट है। वहीं मीडिया कर्मियों ने जब मऊ जंक्शन की बात की तो थानाध्यक्ष ने कहा कि यहाँ का भी नाम लिस्ट में शामिल है, जिसको लेकर हम लोग अलर्ट है।


