छठ पूजा में 30-31अक्टूबर को नगर में प्रवेश करने से पहले पढ़ें जरूरी बात

भारी वाहनों का रूट डायवर्जन…

1. गाजीपुर की तरफ से आने वाले वाहन, जिनको आजमगढ़ की तरफ जाना है, वो बढुआ गोदाम से मतलूपुर होते हुये आजमगढ़ जायेंगे।
2. आजमगढ़ की तरफ से आने वाले भारी वाहन, जिनको गाजीपुर की तरफ जाना है, पूर्वांचल एक्स-प्रेस वे तथा जिनको बलिया जाना होगा उन्हे मतलूपुर मोड़ से डायर्वट किया जायेगा, जो डांडी मोड़, बलिया मोड़ होते हुये बलिया को जायेंगे।
3. गोरखपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन, जिनको गाजीपुर-वाराणसी जाना है उन्हे डांडी मोड़ से मतलूपुर की तरफ मोड़ दिया जायेगा जो बढुआगोदाम होते हुये वाराणसी व गाजीपुर को जायेंगे।

छोटे वाहनों का रूट डायवर्जन (दोपहिया, तीनपहिया व चारपहिया)
1. कोई भी छोटा वाहन बाल निकेतन से भीटी की तरफ नही जायेगा। छोटे वाहनों को आजमगढ़ मोड़ की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
2. ढेकुलिया मोड़ से कोई भी वाहन शहर के अन्दर प्रवेश नही करेगा। यहां पर बैरियर की व्यवस्था की जायेगी जिससे कोई वाहन प्रवेश न कर सके।
3. टीसीआई मोड़ की तरफ से किसी भी वाहन को ढेकुलिया घाट की तरफ नही आने दिया जायेगा, बल्कि उन्हे बन्धे की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
4. भीटी चौक से भीटी घाट तक कोई भी वाहन जाने नही दिया जायेगा। उक्त स्थान पर बैरियर लगाकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
5.  रेलवे क्रासिंग थाना कोतवाली से कोई भी वाहन ढेकुलिया घाट की तरफ जाने नही दिया जायेगा, उन्हे मिर्जाहादीपुर की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
6. ब्रह्मस्थान से भीटी की तरफ कोई भी वाहन नही आने दिया जायेगा बल्कि उन्हे वापस कर दिया जायेगा जो गाजीपुर तिराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.