मऊ में चोरी की दो मोटरसाईकिल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
मऊ। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 29.12.2022 सायंकाल देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन से मुंशीपुरा जाने वाली रोड पर मंदिर के पास से राहुल सिंह पुत्र स्व0 राकेश सिंह निवासी शाहपुर टिटिया थाना भीमपुरा जनपद बलिया के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाईकिल क्रमशः हीरो स्प्लेंडर यूपी 54 आर 3899 व हीरो ग्लैमर यूपी54एआर7774 बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त के विरुद्ध धारा 411, 413, 414, 420, 467,468,471 भादवि के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।