मऊ में शिवालयों में नंदी और शंकर पी रहे हैं दूध और पानी मंदिर में उमड़ा रहे लोग

@ आनन्द कुमार…
मऊ। जनपद के विभिन्न मंदिरों में सोमवार की देर शाम से ही नंदी और भगवान शंकर को दूध पिलाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक-दो मंदिरों से दूध पिलाने का वायरल हुआ यह वीडियो धीरे-धीरे रात के बाद सुबह तक वायरल होता रहा। देर रात तक अपने-अपने क्षेत्र में मंदिरों की ओर श्रद्धा और विश्वास की डोरी बांध दूध और पानी लेकर चल पड़े और जगह-जगह शिवालयों में भगवान शंकर और नंदी को दूध और पानी पिलाने लगे। मऊ के शीतला माता मंदिर में देर रात दूध पिलाने का भक्तों का कार्यक्रम चलता रहा तो वही अस्तुपूरा मंदिर में भी सैकड़ों की संख्या में लोग मंदिर में लाइन लगा पड़े। मुंशीपुरा मंदिर में भी लोग दूध पिलाते हुए नजर आए तो रतनपुरा आदि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह कार्यक्रम चलता रहा।
आप वीडियो में बकाएदे देख सकते हैं कि कैसे श्रद्धालु चम्मच में दूध लेकर या पानी लेकर नंदी या भगवान शंकर की मूर्ति के पास ले जा रहे हैं और जैसे ही कुछ पल वहां पर उनके ओठ से चम्मच को सटा रहे हैं नंदी और भोले शंकर दूध अपने आप भी जा रहे हैं यह श्रद्धा अर्पित करने के बाद भक्त वीडियो बना रहे हैं और उसे अपने लोगों या अपने सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। वर्षों पहले ऐसे ही एक बार गणेश भगवान के दूध पीने का अफवाह उड़ा था और पूरे देश में मंदिरों में लोग दूध पिलाने उमड़ पड़े थे।