मऊ में लापरवाही से बुजुर्ग किसान की दुखद मृत्यु
मऊ। उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद गोहाना ने बताया कि ग्राम ताजपुर परगना चिरैयाकोट तहसील मोहम्मदाबाद गोहना निवासी नरूप पुत्र वासु राम की परिवार वालों की लापरवाही के चलते दुखद मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि अत्यधिक ठंड पढ़ने के बावजूद 70 साल के बुजुर्ग किसान द्वारा पिछले 2 दिनों से रातभर खेतों में सिंचाई का कार्य करने के कारण कल पेट में अचानक दर्द उठा, उसके बावजूद उसके परिवार वालों ने घरेलू उपचार के चलते ठीक ढंग से इलाज नहीं करवाया, जिसके कारण उस किसान की आज मृत्यु हो गई। नरुप पुत्र वासु राम की उम्र वर्तमान में लगभग 70 साल थी। पिछले दिनों ही नगर पंचायत चिरैयाकोट द्वारा उसके परिवार वालों को कंबल भी प्रदान किया गया था।